News Room Post

मालदीप में कट्टरपंथी का आतंक, बीच सड़क पर पढ़ी कुरान की आयतें, फिर किया मंत्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। मालदीव के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर दोपहिया वाहन चलाते समय एक कट्टरपंथी ने चाकू से वार कर दिया। उनकी गर्दन पर हमला किया गया है। मालदीव की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  हमलावर ने मंत्री पर हमला करने से पहले कुरान की कुछ आयतें पढ़ी थी, जिसके बाद मंत्री को निशाना बनाया गया। हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, इससे पहले भी हमलावर ने शहर में एक मस्जिद में बाधा डालने की कोशिश की थी। मंत्री के चेहरे समेत कई जगहों पर चोटें आई हैं। हमले की खबर लगते ही इस पूरे वाकये का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंत्री के गर्दन के अलावा हाथ और पैर पर भी गंभीर चोटें  आईं हैं। जिस वक्त हमलावर ने उन पर हमला किया था, उस वक्त वो स्कूटर राइड कर रहे थे, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।  मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने मंत्री पर हमला करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से स्थानीय भाषा में बात करने लगा। हालांकि, अभी तक हमले की वजह के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी प्रकाश में नहीं आई है।

उधर, अगर हमलावर की बात करें, तो वो कट्टर प्रवत्ति का लग रहा है। उसके वार्ता के दौरान ऐसा प्रतित हुआ है कि उसके जेहन में अपार जहर भरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को 15 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान उससे यह पूछताछ की जाएगी कि आखिर इस हमले की वजह क्या था। आखिर किन वजहों से मंत्री को निशाना बनाया गया है।

हालांकि, जब हमलावर को गिरफ्तार किया गया था, तो उससे इस संदर्भ में पूछताछ की गई थी, लेकिन वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं दिख रही थी। अब ऐसे में हमलावर की प्रवत्ति को ध्यान में रखते हुए पुलिस के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर उसने मंत्री को क्यों निशाना बनाया गया है।  वहीं, मालदीव की सभी राजनीतिक पार्टियों  मंत्री के ऊपर हुए हमले की निंदा की है। अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच संपन्न होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है।

Exit mobile version