News Room Post

Pakistan में आतंकी हमला, चीनी इंजीनियर्स और सेना को लेकर जा रही बस धमाके की शिकार, 8 की मौत

pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बड़ा आतंकी (Pakistan Terror Attack) हमला हुआ है। बताया जा रहा है ये हमला चीनी इंजीनियरों ( Chinese Engineers) और पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistan soldiers) को ले जा रही एक बस में आईईडी विस्फोट हुआ। इस भीषण हमले में 4 चीनी इंजीनियरों समेत 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल घटना में कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रस्त ये बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को ले जा रही थी। इस बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारियों के सवार होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है इस बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे लेकिन तभी बस में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

धमाके में घायल चीनी नागरिक

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना में मारे गए लोगों के शवों और घायलों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र दासू भेजा गया है। उपायुक्त मोहम्मद आरिफ का इस पूरेघटनाक्रम पर कहना है कि विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने और इसके बारे में और जानने के लिए जांच की जा रही है।

Exit mobile version