नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे एक बुरा आतंकवादी हमला बताया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी को लेकर भी ट्रंप ने बात की। उन्होंने कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में वो एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। कश्मीर सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है और यह हमेशा वैसा ही रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि भारत और पाकिस्तान इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerroristAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#PahalgamTerroristAttack</a> पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से। वह एक बुरा हमला था… <a href=”https://t.co/yrluDqXQVb”>pic.twitter.com/yrluDqXQVb</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1915908638868189233?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ट्रंप ने कहा कि मैं दोनों देशों के नेताओं को अच्छी तरह जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है लेकिन यह हमेशा से रहा है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कई बड़े एक्शन लिए हैं। उधर पाकिस्तान ने भी बौखहालट में भारत के खिलाफ उसी तरह की कार्रवाई की है, जो कदम भारत ने उठाए हैं। माना जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाने के मूड में है।
दो दिन पहले ही बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया।