News Room Post

Third Assasination Attempt On Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी बार जान लेने की कोशिश नाकाम, फर्जी प्रेस आईडी और बंदूक समेत धरा गया शख्स

Third Assasination Attempt On Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई है। कैलिफोर्निया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली थी। उसी के बाहर वेम मिलर नाम के शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया।

donald trump

कैलिफोर्निया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई है। कैलिफोर्निया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली थी। उसी के बाहर वेम मिलर नाम के शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया। वेम मिलर के बारे में पुलिस ने बताया है कि वो लास वेगास का रहने वाला है। ट्रंप पर हमला करने की फिराक में आया वेम मिलर एक फर्जी प्रेस आईडी कार्ड लिए था। उसके पास से भरी हुई बंदूक मिली है। वेम मिलर से सुरक्षाकर्मियों ने डोनाल्ड ट्रंप की रैली का पास भी बरामद किया है। वहीं, पूछताछ में वेम मिलर ने बताया है कि वो ट्रंप की हत्या करने नहीं आया था। उसने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में बंदूक और फर्जी प्रेस आईडी लेकर आया था वेम मिलर नाम का ये शख्स।

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की पहले 2 कोशिश हो चुकी हैं। 13 जुलाई 2024 को पेंसिलवेनिया के बटलर में जब डोनाल्ड ट्रंप रैली कर रहे थे, तब उन पर मैथ्यू क्रुक्स ने गोली चलाई थी। ये गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छेदती हुई गई थी। ऐन मौके पर सिर घुमा लेने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद फ्लोरिडा में रयान वेस्ले राउथ को सुरक्षाकर्मियों ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वो ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था। रयान वेस्ले ने ट्रंप को तब मारने की कोशिश की, जब वो गोल्फ खेल रहे थे। अब वेम मिलर की गिरफ्तारी के बाद शक जताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने के लिए एक बड़ा गुट शायद साजिश रच रहा है।

इस साल जुलाई में पेंसिलवेनिया में ट्रंप के कान पर गोली लगी थी।

अमेरिका में नवंबर के महीने में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। इस बार रिपब्लिकन पार्टी ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि, डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस उम्मीदवार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। वहीं, ट्रंप लगातार ये दावा कर रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वो कमला हैरिस को पटकनी देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर वो अवैध प्रवासियों से देश को मुक्ति दिलाएंगे। साथ ही यूक्रेन और रूस की जंग खत्म कराने का वादा भी ट्रंप ने किया है। ट्रंप के अवैध प्रवासी वाले वादे के खिलाफ कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी ने आवाज उठाई है और ये तक कहा है कि ट्रंप के जीतने पर अमेरिका के लिए बड़ी मुसीबत आ जाएगी।

Exit mobile version