News Room Post

Small Rich Country: ये है दुनिया का सबसे छोटा और अमीर देश, जीडीपी अमेरिका से भी ज्यादा और बेरोजगारी ना के बराबर

qatar

नई दिल्ली। आज आपको एक ऐसे देश के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो छोटा होने के बावजूद दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है। दरअसल, हम कतर की बात कर रहे हैं। हमारे देश भारत की तरह कतर भी कभी ब्रिटेन का गुलाम था। एक तरफ जहां भारत को 1947 में आजादी मिली, तो वहीं, दूसरी तरफ 1971 में कतर को ब्रिटेन से आजादी मिली। लेकिन वर्तमान समय में कतर, केपिटा इनकम यानी प्रति व्यक्ति जीडीपी के आधार पर अमेरिका से भी आगे है। अगर भारत की बात करें तो यहां के मुकाबले कतर की प्रति व्यक्ति आय 25 से 30 गुना ज्यादा है। कतर की 75 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुख रखती है। इस छोटे से देश की 90 प्रतिशत कमाई ऑयल और नेचुरल गैस से होती है। विश्व स्तर पर बात करें, तो सिंगापुर के बाद सबसे ज्यादा करोड़पति कतर में ही रहते हैं। कतर दुनिया में टेक्स ना लेने वाले देशों में भी जाना जाता है, जो इसको सबसे अलग बनाती है। यहां दुनिया के करीब 180 देशों के लोग काम के सिलसिले से यहां आते है और जॉब करते हैं।

22 लाख आबादी लेकिन 15% लोग मूल निवासी

कतर में बेरोजगारी 1 प्रतिशत तक की है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस देश में कोई भी इंसान गरीबी रेखा की श्रेणी में नहीं आता है। इस देश की आबादी करीब 22 लाख है और हैरानी की बात ये है कि इसमें से मात्र 15 प्रतिशत लोग ही कतर के मूल निवासी हैं। इन सब के अलावा लोग यहां काम करने के लिए आए हुए हैं। यहां शराब और अश्लील वीडियो देखना मना है। शराब व्यापार करना व खरिदना गैरकानूनी है और अश्लील वीडियो देखना भी यहां इस देश के नियमों के खिलाफ है।

बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मुफ्त

कतर में  दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है। यहां से दुनियाभर में पेट्रोल का निर्यात किया जाता है और इससे कतर जमकर पैसा भी कमाता है। कतर तेल के उत्पादन में दुनिया का दूसरा अमीर देश है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की यहां के लोगों के लिए जीवन की बुनयादी सुविधाएं जैसे बीजली, पानी, स्वाथ्य और एजुकेशन से संबंधित सुविधाएं फ्री में उपलब्द है।

Exit mobile version