News Room Post

Turkey Earthquake: 3 दिन पहले ही इस शख्स ने कर दी थी तुर्की में भयावह भूकंप की भविष्यवाणी, वायरल हुआ ये ट्वीट

नई दिल्ली। सोमवार को सीरिया और तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया। भूकंप की तीव्रता 7.8 रिएक्टर स्केल रही। इस भूकंप से दोनों ही देशों की आर्थिक और आधारिक संरचना दहल चुकी है। अब तक 3500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जिसके तहत अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है। लेकिन, राहत एवं बचाव कार्य में प्रतिकूल मौसम की वजह से बचावदलों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, 70 से भी अधिक देश तुर्की की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। इसके अलावा 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी तुर्की की मदद करने का ऐलान कर चुके हैं। बता दें कि सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत सोमवार को ट्वीट कर इस प्रलयकारी भूकंप की चपेट में आए तुर्की के प्रति अपना दुख प्रकट किया था। साथ ही हर मुमकिन मदद का भी ऐलान किया था। उधर, अब तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर एक रोचक जानकारी सामने आई है, जिससे वाकिफ होने के बाद लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि शोधकर्ता फ्रैंक हॉगरबीट्स ने पहले ही तुर्की और सीरिया में आने वाली प्रलयकारी भूकंप की भविष्यवाणी कर दी थी। लेकिन शायद किसी ने उनकी बातों को गंभीरता से लेना मुनासिब ना समझा, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज तुर्की और सीरिया तबाही के सैलाब में सराबोर हो चुका है। बता दें कि हॉगरबीट्स ने बाकायदा भविष्यवाणी के संदर्भ में ट्वीट भी किया था, जो कि अभी खासा चर्चा में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने ट्वीट कर क्या कुछ कहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “जल्दी या बाद में इस क्षेत्र (दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान) में ~M 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।” हालांकि, पहले तो उनके ट्वीट को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन अब सीरिया और तुर्की में भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है, तो इस ट्वीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। कहा जा रहा है कि काश अगर उस वक्त ट्वीट में लिखी बातों को संजीदगी से लेकर उपयुक्त कदम उठाए होते तो आज यह स्थिति ना देखनी होती।

वहीं, अब सीरिया और तुर्की को भयंकर भूकंप ने तबाह कर दिया है, तो अब उनका एक और ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “मध्य तुर्की में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जैसा कि मैंने पहले कहा था, देर-सबेर इस क्षेत्र में ऐसा ही होगा। ये भूकंप हमेशा पूर्व में आते हैं। क्रिटिकल प्लैनेटरी ज्योमेट्री, जैसा कि हमने 4-5 फरवरी को किया था।” फ्रैंक हॉगरबीट्स ने सोमवार के भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स की भी चेतावनी दी थी। उधर, भूकंप के बाद उनके द्वारा किया गया यह ट्वीट भी अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब आगामी दिनों में तुर्की सरकार की तरफ से भूकंप के मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version