News Room Post

Turkey Earthquake: सीरिया-तुर्की में भूकंप से ढह गए हजारों मकान, मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी, 4 हजार लोगों की मौत

Turkey Earthquake: कल भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  7.8 की रही और लगातार दो भूकंप के झटके आए। जिससे दोनों देश ही बुरी तरीके से हिल गए। तुर्की में भूकंप  से 2,316 लोगों के मरने की खबर है जबकि सीरिया में 1999 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है।

नई दिल्ली। भूकंप से पूरा विश्व हिला हुआ है। कम समय के गैप में ही लगातार अलग-अलग देशों से भूकंप की खबरें आ रही हैं। कल सुबह तड़के ही तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप से हजारों लोग ने अपनी जान गवा दी। भूकंप इतना जोरदार था कि मकान भरभराकर जमींदोज हो गए। सोशल मीडिया पर इस वक्त  तुर्की और सीरिया भूकंप की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब बताया जा रहा है कि इस आपदा में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी और 10 हजार से ज्यादा लोग बुरी तरीके से घायल हो गए।

4 हजार लोगों के मरने की खबर

बता दें कि कल भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर  7.8 की रही और लगातार दो भूकंप के झटके आए। जिससे दोनों देश ही बुरी तरीके से हिल गए। तुर्की में भूकंप  से 2,316 लोगों के मरने की खबर है जबकि सीरिया में 1999 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। इस आपदा में कई मकान ढह गए। लोग बेघर होकर सड़कों पर रहने के लिए मजबूर है। भूकंपीय आपदा का सबसे ज्यादा असर उत्तरी सीरिया और दक्षिणी तुर्किये में देखने को मिला है, जहां अभी में मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। राहत और बचाव का काम जारी है और लोगों को बेसिक सुविधाएं पहुंचाने का काम भी जोरों से किया जा रहा है।

तुर्की में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

तुर्की में इस भयानक त्रासदी को देखते हुए 7 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है।तुर्की की समाचार एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी तक देश का झंडा आधा झुका रहेगा। बता दें कि तुर्की के लिए ये पहली त्रासदी नहीं हैं तुर्की की धरती पहले भी इतना ही भयावह भूकंप झेल चुकी है जोकि  1939 में आया था। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी और इस आपदा में 32 हजार लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।

 

Exit mobile version