News Room Post

Israel Attack On Hamas: हमास का टॉप आतंकी बिलाल अल-कद्र इजरायल के हमले में ढेर, गाजा पर अब तीन तरफ से हमले की तैयारी

इजरायल के रक्षा विभाग के मुताबिक बिलाल के अलावा गाजा के जितून, जबालिया और खान यूनुस इलाकों पर रातभर विमानों से बम गिराए गए और इस बमबारी में हमास और इस्लामिक जेहाद संगठन के तमाम आतंकी ढेर हुए हैं। अब गाजा पर इजरायल थल, जल और आसमान से हमला करने की तैयारी कर रहा है।

israel hamas 1

गाजा। इजरायल को हमास आतंकियों के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल के रक्षा विभाग ने दावा किया है कि शनिवार को गाजा के दक्षिण खान यूनिस बटालियन में हमास के स्पेशल फोर्स नोहबा के कमांडर बिलाल अल-कद्र को मार गिराया गया है। बिलाल अल-कद्र पर इजरायल के निरिम और निर ओज किबुत्जिम पर हमले का आरोप इजरायल ने लगाया था। इजरायल के रक्षा विभाग के मुताबिक बिलाल के अलावा गाजा के जितून, जबालिया और खान यूनुस इलाकों पर रातभर विमानों से बम गिराए गए और इस बमबारी में हमास और इस्लामिक जेहाद संगठन के तमाम आतंकी ढेर हुए हैं। उधर, गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि इजरायल की बमबारी में 47 परिवारों के और 500 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही गाजा में इजरायल के हमले से मरने वालों की संख्या 2300 से ज्यादा हो गई है। जबकि 9000 लोग घायल हैं।

वहीं, हमास के आतंकी हमले से इजरायल में मारे गए लोगों की संख्या भी 2000 को पार कर चुकी है। हजारों अन्य इन आतंकी हमलों में घायल हुए हैं। इजरायल की सेना ने अब गाजा में रहने वाले फिलिस्तीन के सभी नागरिकों से कहा है कि वे दक्षिण के इलाके में चले जाएं। इजरायल की सेना ने गाजा पर अब जमीन, आसमान और समुद्र के रास्ते एक साथ धावा बोलने की बात कही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू पहले ही कह चुके हैं कि जब तक हमास का एक भी आतंकी जीवित रहेगा, उनका देश हमले जारी रखेगा। नेतनयाहू ने शनिवार को मोर्चे पर डटे इजरायल के सैनिकों से मुलाकात की थी। इस दौरान नेतनयाहू ने सैनिकों से पूछा भी था कि जंग के अगले चरण के लिए वे तैयार हैं या नहीं।

दूसरी तरफ ईरान ने अब इजरायल को सीधी धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री ने बेरुत में कहा कि अगर इस जंग को इजरायल ने न रोका, तो हिजबुल्ला (ईरान समर्थित आतंकी संगठन) भी लड़ाई में कूद सकता है और अगर ऐसा हुआ, तो कई इलाकों तक जंग की आग फैलेगी। ईरान के विदेश मंत्री ने धमकी के अंदाज में कहा कि अगर जंग कई और इलाकों तक फैली, तो इजरायल में जलजला आ जाएगा। पहली बार ईरान ने गाजा पर इजरायल के हमले के बीच इस तरह की सीधी धमकी दी है। इससे मध्य-पूर्व में बड़ी जंग के आसार दिखने लगे हैं। जंग अगर बड़े इलाके तक फैली, तो इससे दुनिया के और तमाम देशों को भी मुश्किल हो सकती है।

Exit mobile version