News Room Post

Abu Qasim Shot Dead: पाकिस्तान में लश्कर का टॉप कमांडर रियाज उर्फ अबु कासिम मारा गया, ढांगरी हत्याकांड में थी तलाश

abu qasim of lashkar 1

मुजफ्फराबाद। भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों का विदेश में सफाया अभियान जारी है। ये सफाया अभियान गुमनाम लोग कर रहे हैं। ताजा मामला भारत में वांछित कश्मीरी आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम का है। रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक रियाज अहमद पीओके की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहा था। उसने नमाज के क्रम में सिजदा किया ही था कि अज्ञात बंदूकधारी ने उसके सिर से हथियार सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही रियाज अहमद का भेजा बाहर आ गया और वो मस्जिद के भीतर ही लुढ़क गया।

रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की तलाश इस साल 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ढांगरी गांव में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में थी। ढांगरी गांव में आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में 7 लोगों की मौत हुई थी और 13 घायल हुए थे। रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था। वो लश्कर का बड़ा आतंकी कमांडर माना जाता था। जम्मू-कश्मीर के तमाम जगह आतंकवादी घटनाओं में उसका हाथ होने के पुख्ता सबूत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पास थे। वो वारदात के बाद पीओके भाग जाता था और तमाम कोशिश के बाद भी पकड़ा नहीं जा सका था।

भारत विरोधी खालिस्तानी तत्वों और कश्मीरी आतंकियों में से टॉप कमांडरों की बीते 2 साल में पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में इसी तरह अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की है। जिन आतंकियों की पाकिस्तान में जान ली गई, उनके बारे में पड़ोसी देश हमेशा ये दावा करता रहा कि उसके यहां वे नहीं हैं। हर घटना के बाद पाकिस्तान के झूठ की पोल खुलती रही। खास बात ये भी है कि आतंकियों के किसी हत्यारे को अब तक पाकिस्तान में गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हर घटना के बाद वहां रहने वाले आतंकियों की सुरक्षा जरूर कड़ी कर दी जाती है।

Exit mobile version