News Room Post

Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में दर्दनाक हादसा, 250 लोगों को ले जा रही एक फेरी बनी आग का गोला, कई लोगों की मौत

Philippines Ferry Fire

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ये हादसा प्रशांत महासागर में हुआ है। बताया जा रहा है कि लोगों को ले जा रही फेरी में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं, कई लोगों के लापता होने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि ये हादसा आज 30 मार्च 2023 को हुआ है। जिस फेरी में आग लगी है उसमें 250 लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा प्रशांत महासागर में हुआ। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, कहा जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग लापता है। फिलहाल फेरी में आग लगने के बाद से ही शुरू हुआ राहत-बचाव कार्य जारी है।


फेरी में आग से झुलसे कई लोग

फिलीपींस कोस्ट गार्ड्स (PCG) की ओर से प्रशांत महासागर में हुई इस घटना की जानकारी दी गई है। फिलीपीन कोस्ट गार्ड्स (PCG) ने बताया कि जिस फेरी में ये आग लगी है वो यात्रियों से भरी थी और दक्षिणी फिलीपींस के समुद्र से गुजर रही थी। इसी दौरान बलुक-बलुक द्वीप के पास फेरी आग का गोला बन गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। कई झुलस गए हैं तो वहीं, कई लोग लापता भी हुए हैं।

Exit mobile version