News Room Post

Pakistan: अल कादिर मामले में गिरफ्तार इमरान की बढ़ी मुश्किल, 8 दिनों की हिरासत में भेजे गए पूर्व पीएम

नई दिल्ली। अल कादिर ट्स्ट मामले में गिरफ्तार किए पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को अदालत में 8 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, सुनवाई के दौरान एनएबी ने इमरान की 14 दिनों की हिरासत मांगी थी, लेकिन महज 8 दिनों की हिरासत की मंजूरी दी गई है। इससे पूर्व पीटीआई ने इमरान को सुनाई गई सजा के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर इमरान की गिरफ्तारी पर मुहर लगा दी। उधर,  इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान में तबाही का आलम देखने को मिल रहे हैं। जगह- जहग आगजानी और तोड़फोड़ जैसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। पाकिस्तान में परिस्थितियां इतनी विकराल हो चुकी है कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था भी इन अराजक तत्वों से निपटने में असमर्थ साबित हो रही है।

हालांकि,  पाकिस्तान में जारी मौजूदा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं, बवाल को अंजाम देने वाले कई लोगों को भी हिरासत में लिया जा चुका है।  पीटीआई के कई नेताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। अब ऐसे मे देखना होगा कि आगामी दिनों में शहबाज शरीफ द्वारा क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। वहीं, इमरान खान को आज तोशाखाना मामले में दोषी भी करार दिया गया है। उधर, पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत भी सतर्क हो चुका है। भारत की तरफ सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इसके अलावा पाकिस्तान में घटने वाली हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ध्यान रहे कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है , जब किसी पूर्व पीएम का कॉलर पकड़कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान में जारी बवाल को लेकर अमेरिका ने बयान जारी कर कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में पाकिस्तान में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version