News Room Post

कोरोनावायरस को लेकर ट्रंप ने फिर से चीन को घेरा, इसबार गुस्से में दिया ये नया नाम!

नई दिल्ली। भारत से रिश्ते तनावयुक्त करके चीन को अब दो मोर्चों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तो खुद भारत की तरफ से तो दूसरी तरफ उसे अमेरिका भी आंखें दिखा रहा है। ऐसी स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से से भी चीन को अब पार पाना होगा। चीन की चालबाजियों से परेशान होकर ट्रंप चीन को लेकर काफी गुस्से में हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रंप ने गुस्से में चीन से निकले कोरोनावायरस को कुंग फ्लू तक कह दिया है।

चीन अमेरिका के निशाने पर

दरअसल कोरोना महामारी को लेकर चीन अमेरिका के निशाने पर है। डोनाल्ड ट्रंप सीधे तौर पर चीन को कोरोनावायरस का जिम्मेदार मानते हैं। ट्रंप का आरोप है कि बीजिंग ने वायरस के बारे में जानकारी छिपाई है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी उत्पत्ति के कारण इसे वुहान वायरस कहा है। ट्रंप ने कोरोना को लेकर कहा कि इसके इतने नाम है कि इतिहास में किसी और रोग के इतने नाम नहीं हुए।

मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं। मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं। कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है भी। कई इसे फ्लू कहते हैं। अंतर क्या है। मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं।’’ ‘कुंग फ्लू’ शब्द चीन की परंपरागत मार्शल आर्ट ‘कुंग फू’ से मिलता जुलता है।

अमेरिका में कोरोना के 22 लाख से अधिक मामले

वहीं अमेरिका में कोरोना के मामलों की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार कोरोना वायरस से दुनियाभर में 85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर में इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है जहां संक्रमण के 22 लाख से अधिक मामले हैं और 1,19,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

पुन: राष्ट्रपति बनने की जी तोड़ कोशिश

एक तरफ अमेरिका में कोरोना का प्रकोप अपने चरम सीमा पर है तो वहीं दूसरी तरफ 74 साल के ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उप राष्ट्रपति 77 वर्षीय जो बाइडेन को पराजित कर पुन: राष्ट्रपति बनने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version