News Room Post

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने भगवद् गीता को लेकर जो कहा वह सबको सुनना चाहिए

नई दिल्ली। भगवद् गीता को लेकर अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि गीता में निश्चितता, शक्ति और शांति मिल सकती है। तुलसी गबार्ड ने यह बात ऑनलाइन संबोधन ‘हिंदू छात्रों के लिए 2020 की कक्षा’ में कही। 39 वर्षीय कांग्रेस सदस्य गबार्ड ने कहा कि, यह अव्यवस्था का दौर है और कोई भी यकीन के साथ यह नहीं कह सकता कि आने वाला कल कैसा होगा।

गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए संदेश को लेकर तुलसी गबार्ड ने कहा कि, “आने वाले कल के लिए हम कह नहीं सकते कि कैसा होगा लेकिन हम भगवद् गीता में कृष्ण द्वारा सिखाए भक्ति योग और कर्म योग के जरिए निश्चितता, शक्ति और शांति पा सकते हैं।’’

वीडियो-

आपको बता दें कि अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच उनका यह संबोधन हुआहै। हिंदू छात्र परिषद ने सात जून को पहले ऑनलाइन हिंदू संबोधन का आयोजन किया जिसमें कोविड-19 संकट के दौरान एकजुटता व्यक्त करने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर हजारों दर्शक आए।

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस महामारी से दुनियाभर में 76,00,000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,25,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

Exit mobile version