News Room Post

Earthquakes: भूकंप प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए एक्शन में तुर्की, उठाया ये बड़ा कदम

Earthquakes: अब तक विश्व के 70 देश तुर्की मदद करने के लिए आगे आ चुके हैं। इसके 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी तुर्की की मदद में लगे हुए हैं। कई राष्ट्रध्यक्षों ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर अपना दुख व्यक्त किया है। साथ ही हर संभंव मदद का आश्वासन दिया है।

नई दिल्ली। सूरज ने अपना रुख भी नहीं दिखाया था कि तुर्की में यकायक आए भूकंप ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया। पलक झपकते ही गगनचुंबी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। इस विनाशकारी भूकंप ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। इस भूकंप ने तुर्की को उजाड़ कर रख दिया है। अब तक 3500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हताहतों की संख्या के बढ़ने का सिलसिला जारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है, लेकिन बताया जा रहा है कि तुर्की में खराब मौसम की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में काफी दुश्वारियां पैदा हो रही हैं। बता दें कि तुर्की में आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था। साथ ही उन्होंने तुर्की की हर संभंव मदद करने की भी बात कही है।

धयान रहे कि अब तक विश्व के 70 देश तुर्की की मदद करने के लिए आगे आ चुके हैं। इसके अलावा 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी तुर्की की मदद में लगे हुए हैं। कई राष्ट्रध्यक्षों ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर अपना दुख व्यक्त किया है। साथ ही हर संभंव मदद का आश्वासन दिया है। उधर, तुर्की ने इस विनाशकारी भूकंप की वजह से देश में आपातकाल लागू कर दिया है। इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया गया है। वहीं सरकारी स्कूलों को भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। उधर, लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को भी तैनात किया गया है। विभिन्न देशों की तरफ से बचावकर्मियों को तुर्की भेज दिया गया है।

इसके अलावा कई देशों ने अपने बचावदलों को तुर्की भेजने का ऐलान किया है। तुर्की में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई लोगों को बचाया जा चुका है। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 54000 टेंट और 102,000 बेड भेजे गए हैं। सभी सरकारी इमारतों का इस्तेमाल भूकंप पीड़ित शेल्टर के लिए कर सकेंगे। इन इलाकों में 50 हजार से भी अधिक राहतकर्मी तैनात कर दिया गया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में तुर्की सरकार की तरफ से भूकंप प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version