नई दिल्ली। रविवार की रात को आए भीषण भूकंप के झटकों से तुर्की से लेकर सीरिया तक हाहाकार मच गया। जमींदोज हुई इमारतों के मलबे से अभी लोग निकाले ही जा रहे हैं कि तुर्की में एक बार फिर से धरती कांपी है। कुछ ही देर पहले तुर्की में 7.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया है। इस भूकंप के बाद एक बार फिर से लोग दहशत में आ गए हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। यह भूकंप तुर्की के दक्षिण पूर्वी इलाके में ज्यादा महसूस किया गया है और वहीं इसका केंद्र भी बताया जा रहा है। इससे पहले रविवार रात को 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
Earthquake Shook Turkey Again: लगातार दूसरी बार हिल गई तुर्की की धरती, 7.5 की तीव्रता से कांपी धरती; दहशत में लोग
Turkey Earthquake : अलावा मेडिकल टीमों को राहत सामग्री के साथ भेजा जा रहा है ताकि पीड़ितों की मदद की जा सके। रूस, अमेरिका और चीन समेत कई और देशों ने भी तुर्की और सीरिया की मदद करने का भरोसा दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस आपदा में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने से दुख पहुंचा है।
