News Room Post

पुलिस ने कर्मचारियों की पिटाई तो नाराज Turkey की कंपनी ने इमरान खान से कहा- ‘तुरंत माफी मांगो’

Imran khan Turkey President

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी ही पुलिस की एक कार्रवाई से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि लाहौर पुलिस ने बीते मंगलवार को अल्बायर्क एंड ओज्पैक ग्रुप (Albayark & Ozpac Group) कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों की पिटाई भी की थी। इस आरोप के साथ अब कंपनी का कहना है कि पुलिस ने कुछ कर्मचारियों को जबरदस्ती हिरासत में लेकर मारपीट की। इस मारपीट की वजह से विवाद अब बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अब तुर्की की कंपनी ने इमरान खान सरकार से माफी की मांग की है। गौरतलब है लाहौर पुलिस की छापेमारी के बाद अल्बायर्क एंड ओज्पैक ग्रुप (Albayark & Ozpac Group) के प्रोजेक्ट मैनेजर केग्री ओजेल ने इमरान खान सरकार को पत्र लिखकर तुरंत माफी मांगने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो कंपनी भविष्य में किसी भी नीलामी में हिस्सा नहीं लेगी।

बता दें कि तुर्की की यह कंपनी लाहौर में कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाले हुए है। कंपनी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि, पुलिस ने कर्मचारियों को घंटों सड़क पर खड़ा किया, और उन्हें उनका सामान तक नहीं लेने दिया। जानकारी के अनुसार इस कंपनी का लाहौर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (LWMC) के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में इस विवाद को सुलझाने के लिए एक बैठक भी हुई थी। लेकिन इस बैठक के बाद लाहौर पुलिस कंपनी के दफ्तर जा पहुंची और कर्मचारियों की पिटाई कर दी।

फिलहाल कंपनी इमरान खान से माफी मांगने की जिद पर अड़ी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि इमरान सरकार कंपनी से माफी मांगती है या नहीं। बता दें कि इस कंपनी की अहमियत इसी बात से समझी क्योंकि अल्बायर्क एंड ओज्पैक ग्रुप को तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) का करीबी बताया जाता है। ऐसे में संभव है कि अपनी कंपनी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एर्दोगन इमरान खान को कड़ी फटकार लगा दें।

Exit mobile version