News Room Post

Mid Air Collision In Dallas: अमेरिका के डलास में बॉम्बर से टकराया छोटा विमान, 6 लोगों की मौत, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला Video

dallas mid air collition main

डलास। अमेरिका के डलास में शनिवार को जबरदस्त हादसा हुआ। यहां एयर शो के दौरान दो विमान टकरा गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दोनों विमानों की टक्कर होती दिख रही है। टक्कर के बाद छोटे विमान के परखचे उड़ जाते हैं। बड़ा विमान भी दो टुकड़े हो जाता है। जो जमीन पर गिरते हैं और आग के गोले में बदल जाते हैं। एयर शो के दौरान एक छोटा विमान उड़ान भर रहा था। जबकि, बी-17 बॉम्बर भी उड़ान पर था। रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में दिखता है कि छोटा विमान चक्कर लगाता हुआ अचानक बी-17 बॉम्बर के सामने आ जाता है। जिसके बाद विमानों की टक्कर होती है।

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन FAA के अफसरों के मुताबिक दोनों विमानों में कुल मिलाकर 6 लोग थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। डलास एयरपोर्ट के पास ही हादसा हुआ। एफएए ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बी-17 बॉम्बर 4 इंजनों वाला और छोटा विमान एक इंजन के प्रॉपेलर वाला था। बी-17 को फ्लाइंग फोर्टेस यानी उड़ता हुआ किला कहा जाता है। एफएए के मुताबिक छोटा विमान बेल कंपनी का पी-63 किंग कोबरा मॉडल का था। अमेरिकी वायुसेना का डलास में विंग्स ओवर एयर शो चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों ही विमान एयर शो में करतब दिखाने के बाद नीचे उतर रहे थे। इस दौरान छोटे विमान ने चक्कर लगाया और सीधे आते हुए बी-17 विमान के ठीक सामने आ गया। बी-17 विमान के सामने आते ही उससे टक्कर हो गई और पहले छोटे विमान के परखचे उड़ गए। जबकि बी-17 बॉम्बर का आधा हिस्सा टूट गया। इसके बाद दोनों नीचे जा गिरे। इन विमानों में इजेक्शन की व्यवस्था नहीं होती। इसी वजह से विमान में सवार सभी लोगों को जान गंवानी पड़ी।

Exit mobile version