News Room Post

Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमलों का यूक्रेन ने दिया तगड़ा जवाब, बेलगोरोद पर बमों की बौछार से 20 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल

बेलगोरोद। यूक्रेन के तमाम इलाकों पर रूस के मिसाइल हमले के एक दिन बाद ही यूक्रेन ने शनिवार को पलटवार करते हुए रूस के बेलगोरोद शहर को मिसाइलों से निशाना बनाया। यूक्रेन की सेना ने बेलगोरोद पर मिसाइल हमले की झड़ी लगा दी। रूस के सरकारी सूत्रों के मुताबिक बेलगोरोद पर यूक्रेन के मिसाइल हमले की वजह से 20 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा घायल हुए। यूक्रेन सीमा के पास बेलगोरोद शहर स्थित है और इस पर यूक्रेन की सेना ने क्लस्टर बमों से हमला किया। क्लस्टर बम एक ही बम के भीतर कई बम वाले होते हैं। ये बड़े इलाके में विध्वंस करते हैं। बेलगोरोद पर हमले के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है।

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन की तरफ से भेजे गए हमलावर ड्रोन रूस की राजधानी मॉस् कुर्स्क, ब्रांस्क और ओरयोल इलाकों के आसमान पर भी मंडराते देखे गए। रूस ने बेलगोरोद पर हुए हमले का बदला लेने की बात कही है। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन की सेना को अग्रिम मोर्चों पर पराजय मिली है। जिससे ध्यान हटाने के लिए यूक्रेन ने बेलगोरोद को निशाना बनाया। रूस का कहना है कि यूक्रेन का ये हमला रूस को उकसाने की कोशिश है। बता दें कि शुक्रवार को ही रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से हमले किए थे। यूक्रेन पर 122 मिसाइलें और 36 ड्रोन से रूस ने हमले किए थे। यूक्रेन सरकार के मुताबिक रूस के हमले में 39 लोगों की जान गई थी और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत को लंबा वक्त हो गया है, लेकिन अभी इसके थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। अमेरिका समेत पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन को आर्थिक और सैनिक मदद दे रहे हैं। इससे यूक्रेन मजबूती से रूस की सेना का सामना कर रहा है। वहीं, रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के तमाम इलाकों पर कब्जा किया है। जबकि, यूक्रेन दावा करता है कि उसने रूस को उसके ही कब्जे वाले इलाकों से मार भगाया है। यूक्रेन ने हाल के दिनों में रूस पर ये सबसे बड़ा हमला बोला है। जाहिर है कि अब रूस एक बार फिर यूक्रेन पर पलटवार की तैयारी कर रहा होगा।

Exit mobile version