News Room Post

Ukraine Given Permission To Use Long Range Missile: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से युद्ध और भड़काने वाला कदम उठाया, यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की दी मंजूरी

joe biden and volodymyr zelinsky

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी 2025 को पद से रिटायर होने जा रहे हैं। उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होंगे। इससे ठीक एक महीने पहले जो बाइडेन ने ऐसा फैसला लिया है, जो रूस और यूक्रेन के बीच 2 साल से भी ज्यादा वक्त से चल रहे युद्ध को और भड़का सकता है। एक अमेरिकी अफसर के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने खबर दी है कि जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले की मंजूरी दे दी है। अब अगर यूक्रेन की तरफ से रूस के भीतरी इलाकों को ऐसी मिसाइलों से निशाना बनाया गया, तो निश्चित तौर पर रूस भी जोरदार पलटवार करेगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तो यहां तक चेतावनी दे चुके हैं कि अगर रूस के अस्तित्व पर खतरा हुआ, तो वो परमाणु हथियार के इस्तेमाल से संकोच नहीं करेंगे।

अमेरिकी अफसर ने मीडिया को बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन को रूस पर हमले के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी इसलिए दी, क्योंकि रूस ने उत्तर कोरिया के हजारों सैनिकों को तैनात किया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि रूस ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को बेलारूस में तैनात किया है। बेलारूस के साथ यूक्रेन की उत्तरी सीमा जुड़ती है। एक और मीडिया रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया था कि उत्तर कोरिया के सैनिकों और यूक्रेन के जवानों के बीच एक बार जमकर गोलीबारी भी हो चुकी है। अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें सप्लाई की थीं, लेकिन अब तक रूस पर हमले के लिए इनके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी थी।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की लगातार अमेरिका से मांग कर रहे थे कि वो लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस पर हमले की मंजूरी दे। जेलिंस्की का कहना था कि अमेरिका की इस मंजूरी के बगैर यूक्रेन अपने शहरों और बिजली ग्रिड पर रूस के हमले रोकने में नाकाम हो रहा है। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। उसके बाद अमेरिका और पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ खड़े हो गए और उसे आर्थिक और हथियारों की मदद देने लगे। वहीं, रूस को भी ईरान, उत्तर कोरिया और चीन से हथियार मिले। दोनों तरफ हथियारों का काफी जखीरा है। जिसकी वजह से रूस और यूक्रेन में से कोई भी युद्ध को बंद नहीं कर रहा। अब अमेरिका की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने से युद्ध के नया मोड़ लेने और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल तक भी बात पहुंच सकती है। इससे पूरी दुनिया को खतरा पैदा हो सकता है।

Exit mobile version