News Room Post

United States: कमला हैरिस ने रचा इतिहास, पहली भारतीय महिला जो बनी अमेरिका की प्रसिडेंट, संभालेंगी सत्ता

Kamla harrisa

नई दिल्ली। अमेरिका की सत्ता उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के हाथ में आ गई है। हालांकि यह स्थाई रूप से नहीं हुआ है। लेकिन अस्थाई रूप से कमला हैरिस को कुछ समय के लिए अमेरिका की सत्ता सौंप दी गई है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अस्थाई रूप से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पावर ट्रांसफर कर दी है। इसी तरह से अमेरिका में प्रेसिडेंशियल पावर लेने वाली कमला हैरिस पहली महिला उपराष्ट्रपति बन गईं हैं।

बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देर रात हर साल होने वाली कॉलोनोस्कोपी के लिए एनेस्थीसिया लिया था। बाइडेन के पूरी तरह के होश में आने तक अमेरिका का मिलिट्री कमांड और दूसरे सभी अहम कमांड की जिम्मेदारी कमला हैरिस के हाथों में आ गई है। यह प्रक्रिया केवल 85 मिनट तक चली।

वहीं व्हाइट हाउस की एक प्रेस सचिव जेन पास्की की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त बाइडेन एनस्थीसिया में थे उस वक्त कमला हैरिस ने वेस्ट विंग में ही अपना काम किया था। अमेरिका के संविधान के 25वें संशोधन के तीसरे सेक्शन के तहत प्रेसिडेंशियल पावर ट्रांसफर का अधिकार दिया गया है। जिसके तहत कमला हैरिस को कुछ समय के लिए अमेरिका की सत्ता सौंपी गई है।

गौरतलब है कि बाइडेन ने दिसंबर 2019 में अपने शरीर की पूरी तरह से जांच करवाई थी और तब चिकित्सकों ने पूर्व उपराष्ट्रपति को ‘‘स्वस्थ’’ और ‘‘राष्ट्रपति का कर्तव्य सफलतापूर्वक निभाने के लिए उपयुक्त’’ पाया था। वहीं आज जो बाइडेन अपना 79वां जन्मदिन भी मना रहे हैं।

Exit mobile version