News Room Post

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, आसमान में ट्रंप के प्लेन के सामने आया ड्रोन

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल ट्रंप का विमान उस वक्त डैंजर जोन में आ गया जब एयरफोर्स वन (Airforce One) के बेहद नजदीक एक ड्रोन आ गया। एयरफोर्स वन में सवार लोगों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप के विमान से इस ड्रोन की टक्कर होते-होते बची। हैरान कर देने वाली यह घटना वाशिंगटन एयरपोर्ट के पास हुई। बताया गया कि ट्रंप का प्लेन टच डाउन कर रहा था तभी अचानक से एक पीले और काले रंग का ड्रोन प्लेन के पास आ गया।

पता चला है कि ये ड्रोन प्लेन के दाहिने हिस्से की ओर था। इस घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। वहीं  ट्रंप के विमान के समीप ड्रोन उड़ने की घटना को लेकर अमेरिकी वायुसेना ने कहा कि इस प्रकरण की जांच हो रही है। वायुसेना ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में है और वह रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे सख्त मानी जाती है। इतना ही नहीं नीले और सफ़ेद रंग से तैयार अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान बेहद खास होता है। अमेरिकी वायुसेना के जिस विमान में वहां के राष्ट्रपति सफ़र करते हैं उसे एयरफोर्स वन कहा जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का ये प्लेन कई मामलों में बोइंग के दूसरे विमानों से अलग हैं। इस प्लेन पर मिसाइल के अटैक का असर भी नहीं पड़ता। आधुनिक तकनीक, अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, दूरसंचार के सभी साधन, अंदर की डिज़ाइन और विमान की फ़र्निशिंग इसे खास बना देता है। आज के समय में इस्तेमाल होने वाले विमान की ऊंचाई 6 मंज़िला इमारत जितनी है। एयरफोर्स वन की लंबाई एक फ़ुटबॉल फ़ील्ड के बराबर है।

Exit mobile version