News Room Post

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति को निकालना चाहता है अमेरिका, Video जारी कर जेलिंस्की ने कहा…

voldymyr zelinsky 1

वॉशिंगटन/कीव। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद तेजी से बिगड़ते हालात और राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलिंस्की की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसे देखते हुए अमेरिका अब जेलिंस्की को यूक्रेन से बचाकर ले जाने की तैयारी कर रहा है। ये खबर अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने दी है। अखबार के मुताबिक जेलिंस्की से इस बारे में अमेरिकी सरकार ने बात की थी, लेकिन उन्होंने राजधानी कीव छोड़ने से इनकार कर दिया है। जेलिंस्की अपनी सरकार के पीएम और अन्य मंत्रियों के साथ शुक्रवार रात को यूक्रेनी राजधानी कीव में घूम-घूमकर सेना का जोश बढ़ाते भी दिखे। जेलिंस्की ने खुद इसका वीडियो जारी किया।

वोल्दोमीर जेलिंस्की ने अपने वीडियो में कहा कि हम यहां हैं। हम कीव में हैं। हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन में हूं। मेरा परिवार और मेरे बच्चे भी यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं, यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन यानी रूस के पहले निशाने पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है। बता दें कि इससे पहले गंभीर हालात की वजह से जेलिंस्की और उनके परिवार के एक बंकर में जाकर छिपने की खबर थी, लेकिन ताजा वीडियो जारी कर जेलिंस्की ने साफ कर दिया है कि वो परिवार समेत किसी बंकर में नहीं गए हैं।

जेलिंस्की ने शुक्रवार रात को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी फोन किया। उन्होंने बाइडेन से रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को सैन्य मदद देने की अपील की। जेलिंस्की की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक से आपात आर्थिक मदद भी मांगी है। इससे पहले शुक्रवार सुबह जेलिंस्की ने कहा था कि हर देश ने यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है और नाटो के जिन 27 राष्ट्र प्रमुखों से उन्होंने बात की, उन्होंने भी किसी तरह की मदद देने का भरोसा नहीं दिया है।

Exit mobile version