News Room Post

US: सिख ड्राइवर से मारपीट और पगड़ी उछालने वाले की अमेरिका में तलाश, सरकार बोली- दिलाएंगे सख्त सजा

new york taxi

न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर एक सिख टैक्सी ड्राइवर की पगड़ी उछालने और मारपीट की घटना को अमेरिका सरकार ने गंभीरता से लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना के दोषी को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। घटना पिछले हफ्ते की है। एक अज्ञात व्यक्ति ने इस सिख से मारपीट की थी और उसकी पगड़ी उछाली थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो ने कहा है कि वो इस तरह की नफरत वाली हिंसा की निंदा करता है और पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि वो दोषी को गिरफ्तार करे।

पूरी घटना का वीडियो 4 जनवरी को एयरपोर्ट के बाहर नवजोत पाल कौर ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में एक व्यक्ति सिख ड्राइवर से मारपीट करते हुए दिखा था। आरोपी ने उसे घूंसा मारा था और अपशब्द कहने के बाद पगड़ी जमीन पर गिरा दी थी। अमेरिका में इससे पहले भी इस तरह की काफी घटनाएं हो चुकी हैं। खासकर 9/11 के आतंकी हमले के बाद अमेरिका में सिखों को लादेन के देश का समझकर हमले की तमाम घटनाएं सामने आई थीं। ऐसी घटनाओं के लिए उस वक्त अमेरिकी सरकार ने माफी भी मांगी थी। बावजूद इसके सिखों से मारपीट की घटनाएं बंद नहीं हुईं।

सिख समुदाय ने इस वारदात पर नाराजगी जताई है। एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट के लेखकर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि अभी नया साल आया है और नफरत का दौर भी शुरू हो गया है। अमेरिका में इससे पहले 2019 में वॉशिंगटन में उबेर कंपनी के सिख ड्राइवर से मारपीट और नस्ली दुर्व्यवहार हुआ था। जबकि, 2017 में न्यूयॉर्क में 25 साल के सिख कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की गई थी। नशे में धुत यात्री ने उसकी पगड़ी भी जमीन पर फेंक दी थी।

Exit mobile version