News Room Post

अमेरिकी हेल्थ एजेंसी का दावा कोरोना से ऐसे हो सकते हैं संक्रमित, सतह को छूने से गंभीर खतरा नहीं

capetown corona

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया हाहाकार मचा रखा है। लेकिन महामारी से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में हुई है। अमेरिका में हर दिन करीब हजार लोगों की मौत हो रही हैं। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना को लेकर कुछ नए अपडेट जारी किए हैं।

सीडीसी वेबसाइट के मुताबिक कोरोनावायरस मुख्य रूप से इंसान से इंसान में फैलता है। यह संक्रमण किसी सतह को छूने से आसानी से नहीं हो सकता है। यह भी साफ किया है कि हमें किस सोर्स से ज्यादा खतरा नहीं है। एजेंसी के मुताबिक, कोई भी दूषित सतह और संक्रमित जानवर वायरस फैलने का मुख्य जरिया नहीं लग रहे हैं। सीडीसी की प्रवक्ता क्रिस्टन नॉर्डलंड का कहना है कि यह बदलाव इंटरनल रिव्यू और टेस्टिंग के बाद किए गए हैं।

सीडीसी वेबसाइट के पुराने वर्जन में कहा गया था कि एक व्यक्ति वायरस युक्त सतह को छूने के बाद अपने नाक, मुंह को छूकर कोविड-19 का शिकार हो सकता है। हालांकि यह वायरस फैलने का मुख्य जरिया नहीं है, लेकिन हम इस वायरस के बारे में अभी और जानकारी जुटा रहे हैं।

सीडीसी की वेबसाइट में बदलाव के बाद एक्सपर्ट्स चिंतित हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में वायरोलॉजिस्ट एंजेला रासमुसेन कहते हैं कि इस महामारी में एक परेशानी जो लगातार बनी रही वो है सरकार की तरफ से क्लियर मैसेजिंग की। वेबसाइट में बदलाव इस बात का उदाहरण है।

Exit mobile version