News Room Post

Russia Attacks Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की को रूस से बचाने के लिए जुटे अमेरिका-ब्रिटेन, हैरतअंगेज प्लान तैयार

putin

कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12वां दिन है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत एक दर्जन से ज्यादा शहरों पर रूसी सेना की मिसाइल, रॉकेट और बम बरस रहे हैं। हालात गंभीर होते जा रहे हैं। कीव के बाहर रूस की सेना का काफिला खड़ा है और धीरे-धीरे वो आगे बढ़ रहा है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दीमिर जेलिंस्की की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। बीते दिनों जेलिंस्की के आवास के ठीक बाहर एक बम गिरा था। अब खबर ये आ रही है कि अमेरिका और ब्रिटेन ने जेलिंस्की को बचाने का प्लान तैयार किया है। रूस ने पिछले दिनों दावा किया था कि जेलिंस्की कीव छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस दावे को गलत बताया था।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों में कहा गया है कि अमेरिकी नेवी सील कमांडो और ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस के कमांडो का दस्ता जेलिंस्की को बचाने के लिए तैयार किया गया है। कुल कमांडो की संख्या 220 बताई जा रही है। खबर है कि इन्हें लिथुआनिया के एक एयरबेस पर रखा गया है। ताकि आपातकाल में तुरंत जेलिंस्की को कीव से निकाला जा सके। इन खबरों का न तो अमेरिका और न ही ब्रिटेन ने खंडन किया है। जेलिंस्की की तरफ से भी इस जानकारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसी से लगता है कि खबर सही है और कीव में रूसी सैनिक घुसे, तो जेलिंस्की अपना देश छोड़ देंगे।

बता दें कि अमेरिका के नेवी सील और ब्रिटिश कमांडो काफी तेज-तर्रार माने जाते हैं। नेवी सील्स ने ही पाकिस्तान में छिपे अल-कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढेर किया था। लादेन को ढेर करने की उस कार्रवाई का पता पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना तक को पता नहीं चला था। नेवी सील्स के उस ऑपरेशन को वॉशिंगटन में अपने सरकारी आवास व्हाइट हाउस में बैठकर तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा था।

Exit mobile version