News Room Post

Video: जब मंदिर की सीढ़ियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लड़खड़ाए पैर, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बाइडेन हमेशा अपने उटपटांग बयानों और हरकतों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। इसी बीच अब इंडोनेशिया के बाली से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान लड़खड़ा जाते है। बताया जा रहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद वो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Indonesian President Joko Widodo) के साथ बाली में तमन हुतन राया मैंग्रोव जंगल पहुंचे थे। जहां बाइडेन वहां के एक मंदिर पहुंचे। इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान उनका पैर लड़खड़ा जाता है। लेकिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति उनको संभालते है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ रहे होते है तभी अचानक उनका पैर लड़खड़ा जाता है, हालांकि इस दौरान जोको विडोडो बाइडेन को संभाल लेते है और गिरने से बचा लेते है। बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जब बाइडेन के कदम लड़खड़ाए हो। इससे पहले वो पहले वे विमान पर चढ़ते वक्त सीढ़ियों पर पैर लड़खड़ा गए थे और वो गिर पड़े थे।

वहीं जी20 शिखर सम्मेलन के बीच बाइडेन की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूर से सैल्यूट करते हुए दिखाई दे रहे है। इससे पहले भी जी20 समिट से जो बाइडेन और पीएम मोदी का वीडियो सामने आया था जिसमें पीएम मोदी उनके कान में कुछ बोलते हुए दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।

Exit mobile version