News Room Post

US: आखिरकार दबाव के आगे झुका अमेरिका, कोरोना के खिलाफ जंग में आया भारत के साथ

America India PM Modi Biden

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने तांडव मचाया हुआ है। देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। ऐसे में अब ब्रिटेन, फ्रांस के बाद अब अमेरिका ने भारत की सहायता करने के लिए आगे आया है। बता दें कि इससे पहले मुश्किल की इस घड़ी में अमेरिका की बाइडेन सरकार द्वारा भारत की वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले की भारत समेत बाकी जगहों पर जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की बातचीत के बाद अमेरिका अपने प्रतिबन्ध से पीछे हट गया है और हर तरह का सहयोग देने की बात कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा, ‘महामारी शुरुआत में जब हमारे अस्पताल जूझ रहे थे तो भारत ने अमेरिका को सहायता भेजी थी, जरूरत के समय में भारत की मदद के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’ बता दें कि जो बाइडेन ने ये बयान, अमेरिकी NSA जेक सुलिवन के ट्वीट पर दिया है।

उधर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी भारत को कोरोना संकट के बीच हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है।

बता दें कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने एनएसए अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की। सुलविन ने अजीत डोभाल से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोविशिल्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version