News Room Post

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया शानदार दोस्‍त, भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

modi meet to trump

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी। इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा का भी जिक्र किया। ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा दोस्त बताया हैं। ट्रंप इससे पहले भी पीएम मोदी के साथ अपनी मित्रता का खुलकर इज़हार कर चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोनावायरस मुद्दे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत में हम लोगों का बहुत अच्छा समय बीता, वो दो दिन बहुत अविश्वसनीय रहे। वह (प्रधानमंत्री मोदी) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, वह अपने लोगों के भी दोस्त हैं। मुझे उनके साथ अच्छा लगा, हमने सीमा से जुड़े मुद्दों से आगे बढ़कर सभी मामलों पर बातचीत की।”

बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरड कुश्नर के साथ फरवरी महीने में दो दिन की भारत  यात्रा पर आए थे। इस दौरान, ट्रंप ने अहमदाबाद में रोडशो में हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया। यही नहीं वह साबरमती आश्रम भी गए। ट्रंप और उनकी पत्नी ने आगरा में  ताज महल का दीदार भी किया।

Exit mobile version