News Room Post

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी पत्रकार को गाली, महंगाई के सवाल पर हुए आगबबूला

FILE PHOTO: U.S. President Joe Biden delivers remarks about Afghanistan, in Washington

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को काफी सौम्य नेता माना जाता है, लेकिन सोमवार को एक पत्रकार पर वो आपा खो बैठे। बाइडेन ने आपा ही नहीं खोया, बल्कि पत्रकार को गाली भी दी। पत्रकार ने उनसे महंगाई के बारे में सवाल पूछ लिया था। गाली देते वक्त बाइडेन शायद भूल गए कि उनका माइक ऑन है। बाइडेन के इस व्यवहार की काफी चर्चा हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति रोज पत्रकारों से बात करते हैं। कल भी जब मीडिया से बात करने के बाद बाइडेन जाने वाले थे, तो फॉक्स न्यूज के पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि क्या महंगाई एक सियासी जिम्मेदारी है ? उसके इसी सवाल पर बाइडेन भड़क उठे और गाली दी। बाइडेन ने कहा कि ये बड़ी संपति है, अधिक महंगाई। इसके बाद वो नीचे देखते हुए गाली बुदबुदाने लगे।

फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डॉसी ने कहा कि रूम में शोर था और वो सुन नहीं सके कि बाइडेन ने क्या कहा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर आपको जानना है कि महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति की क्या प्रतिक्रिया रही, तो आप वीडियो देखकर जान सकते हैं। बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप को काफी उल्टा सीधा कहने वाला माना जाता था। पत्रकारों के खिलाफ वो भी थे, लेकिन कभी ऐसा सुनने को नहीं मिला कि ट्रंप ने किसी पत्रकार को गाली दी।

Exit mobile version