News Room Post

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे को हो सकती जेल! लगे हैं ये गंभीर आरोप

hanter baiden1

नई दिल्ली।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो बाइडेन के बेटे को जेल की सजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई हो सकती है। उन पर टैक्स चोरी के अलावा अवैध रूप से अपने पास हथियार रखने का आरोप लगा है। खुद हंटर बाइडेन ने कोर्ट के सामने इस बात को कबूला है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

हंटर बाइडेन

हंटर बाइडेन पर आरोप लगा है कि उन्होंने जानबूझकर टैक्स नहीं भरा था। साल 2017 से 2018 के बीच उन्हें 15 लाख डॉलर से ज्यादा का टैक्स पे करना था लेकिन उन्होंने जानबूझकर टैक्स पे नहीं किया। इसी बीच 23 अक्टूबर 2018 को हंटर पर गैरकानूनी रूप से हथियार रखने का भी आरोप भी लगा। उस समय जो बाइडेन के बेटे हंटर ड्रग्स के भी आदी थे। हंटर ने कोर्ट के सामने अपने दोनों जुर्मों को कबूल किया है। कहा जा रहा है कि अब हंटर को जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं।

जेल जा सकते हैं हंटर

बताया जा रहा है कि हंटर बाइडेन कभी भी जेल जा सकते हैं। सजा की बात करें तो टैक्स चोरी के मामले में उन्हें तकरीबन 12-18 महीने की बेल हो सकती है, जबकि गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के जुर्म में भी कई सालों की सजा हो सकती है, हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि हंटर कब अदालत में पेश होंगे। गौरतलब है कि हंटर बाइडेन कंपनियों के लिए कंसल्टिंग का काम करते हैं और पेशे से वकील भी हैं।

Exit mobile version