News Room Post

US On Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों का अमेरिका ने किया खंडन, विदेश विभाग के प्रवक्ता बोले- चाहते हैं भारत से बनी रहे साझेदारी

US On Lok Sabha Election: बता दें कि अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस पर लगातार आरोप लगता रहा है कि वो मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष की मदद करते रहे हैं। इसके अलावा एक इजरायली कंपनी पर भी बीते दिनों आरोप लगा कि उसने एआई के सहारे विपक्षी दलों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

वॉशिंगटन। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कई बार आरोप लगे कि विदेश से मतदान में दखल देने की कोशिश हो रही है। अब लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अमेरिका की सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने लोकसभा चुनाव में विदेशी ताकतों के दखल का खंडन किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव सफलता से कराने के लिए भारत सरकार की सराहना भी की।

मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका की तरफ से लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक हिस्सा लेने और इसे खत्म कराने के लिए हम भारत सरकार और वोटरों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजों पर अमेरिका की सरकार की नजर है। लोकसभा चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम अपने विचार हमेशा साफ तौर पर जताएंगे। हम अपने विचार दूसरी सरकारों से साझा करते हैं। मिलर ने विदेशी ताकतों के चुनाव में हस्तक्षेप का खंडन करते हुए कहा कि जब हमारे पास ऐसी चीजें होती हैं, जिनको लेकर चिंतित हैं, तो उन्हें सार्वजनिक तौर पर जताते हैं। मिलर ने कहा कि वो चाहते हैं कि अमेरिका और भारत में साझेदारी बनी रहे।

मैथ्यू मिलर ने एक सवाल पर कहा कि वो लोकसभा चुनाव में जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए जो खास है और पिछले 6 हफ्ते में जो देखा, वो लोकतंत्र के इतिहास का सबसे बड़ा अभ्यास है। मिलर ने कहा कि इसकी वजह ये है कि भारत के लोग मतदान करने गए। बता दें कि अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस पर लगातार आरोप लगता रहा है कि वो मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष की मदद करते रहे हैं। इसके अलावा एक इजरायली कंपनी पर भी बीते दिनों आरोप लगा कि उसने एआई के सहारे विपक्षी दलों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

Exit mobile version