News Room Post

America: मानवाधिकार रिपोर्ट में अमेरिका ने की भारत की सराहना तो वहीं उइगरों पर चीन को लगाई लताड़

Biden Modi Jinping

नई दिल्ली। कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां के हालात में जो सुधार नजर आए हैं, उसे लेकर अमेरिका ने अब भारत की जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बाइडेन प्रशासन के अंदर अपनी पहली मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका स्वीकार किया है कि, कश्मीर में भारत द्वारा हालत सामान्य करने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वो बेहतर है। अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि, जम्मू-कश्मीर में सामान्य हालात वापस लाने के लिए भारत लगातार कोशिशें की हैं। हालांकि इस बीच रिपोर्ट में चीन में उईगरों के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर अमेरिका ने चीन को फटकार भी लगाई है। इस रिपोर्ट का शीर्षक, ‘2020 Country Reports on Human Rights Practices’ है, जिसमें शिनजियांग प्रांत में उईगर मुस्लिमों के खिलाफ हुए नरसंहार के लिए चीन की सरकार को जिम्मेदार बताया गया है।

वहीं भारत को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘जम्मू-कश्मीर में स्थिति को सामान्य और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है। सरकार ने संचार के माध्यमों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया है, नजरबंद किए नेताओं को रिहा किया है। बता दें कि भारत सरकार ने इसी साल जनवरी में कश्मीर में इंटरनेट को आंशिक रूप से बहाल किया है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 4जी इंटरनेट की बहाली नहीं की गई।’

इस रिपोर्ट में चीन को लताड़ते हुए अमेरिका ने चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम उइगर समुदाय और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों पर हुए चीनी अत्याचार को ‘नरसंहार’ बताया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने रिपोर्ट में कहा है कि 2020 में शिनजियांग प्रांत में मुख्य रूप से मुस्लिम उइगरों और अन्य जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ जो नरसंहार हुए वह इंसानियत के खिलाफ अपराध है।

Exit mobile version