वॉशिंगटन। जैसा कि उम्मीद थी, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद ताबड़तोड़ बड़े फैसले किए। उन्होंने 2015 में पेरिस में हुए जलवायु समझौते से अमेरिका के निकलने का आदेश जारी किया। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की सदस्यता से भी बाहर करने का आदेश जारी किया है। ट्रंप ने कहा कि वो 6 जनवरी 2021 को कैपिटल पर हिंसा मामले में दोषी पाए गए सभी 1500 लोगों को आम माफी देने जा रहे हैं। इसके अलावा कोविड वैक्सीन न लगवाने पर सेना से बाहर किए गए 8000 सैनिकों को दोबारा नौकरी देने और बाहर रखे जाने तक के वक्त की तनख्वाह देने का भी एलान किया। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि वो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात और मुलाकात करेंगे।
#WATCH | Washington, DC: US President #DonaldTrump says, “…We are going to have meetings and calls with President Xi, I spoke to President Xi last week…I had a very good phone call.”
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/HxYmHzMfVF
— ANI (@ANI) January 21, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौर के 78 फैसलों को रद्द करने का भी फैसला किया। वहीं, अमेरिका में एलजीबीटीक्यू समुदाय को जोरदार झटका देते हुए ये फैसला भी किया कि अब वहां दो ही लिंग पुरुष और महिला माने जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वो पहले की सरकार के दौर में लिए गए विनाशकारी फैसलों को खत्म करने वाले हैं। उन्होंने बाइडेन सरकार को अमेरिका की सबसे खराब सरकार भी बताया। मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला भी ट्रंप ने किया है। संघीय सरकार में मेरिट के आधार पर अब नियुक्ति होगी। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला किया है कि सरकारी सेंसरशिप खत्म होगी और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने या न खरीदने का फैसला लोग कर सकेंगे। ताकि अमेरिका के वाहन उद्योग को बचाया जा सके।
#WATCH | Washington, DC: “I dont think I have to push them. I think it’s going to happen, maybe not quite yet, but Saudi Arabia will end up being in the Abraham Accords. Not in a very warm way,” says US President #DonaldTrump on normalisation of relations between Israel and Saudi… pic.twitter.com/5uZDAIL76Q
— ANI (@ANI) January 21, 2025
अमेरिका में जन्म होने पर ही नागरिकता मिलने का प्रावधान भी डोनाल्ड ट्रंप खत्म कर रहे हैं। मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू करने का भी ट्रंप ने फैसला किया है। अमेरिका में ड्रग्स का काम करने वालों को आतंकी घोषित किया जाएगा। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि अमेरिका की सेना अब किसी के लिए नहीं लड़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन से युद्ध न रोककर रूस को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इन फैसलों खासकर ऊर्जा आपातकाल लागू करने और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने का दुनिया पर असर देखने को मिल सकता है।
#WATCH | Washington, DC: “We are going to try and get it done as quickly as possible. The war between Ukraine and Russia would have never started if I were the President,” says US President #DonaldTrump on his plans to stop the Russia-Ukraine war.
(Source: US Network Pool via… pic.twitter.com/FaLw0IFK3r
— ANI (@ANI) January 21, 2025