News Room Post

Vandalising: पाकिस्तान के बाद अब इस देश में हिंदू मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना, 10 दिन में 6 हमले और लूटपाट

toranto temple

टोरंटो। पाकिस्तान के बाद अब कनाडा में भी मंदिरों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं हो रही हैं। बीते 10 दिन में 6 मंदिरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं। हमलों के बावजूद प्रशासन या सरकार की तरफ से कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे हिंदुओं और मंदिर के पुजारियों में डर का माहौल है। उपद्रवियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा दान पेटी और आभूषण भी लूटे हैं। मंदिरों पर हमले और लूटपाट की घटनाएं 15 जनवरी से शुरू हुईं। उस तारीख को ग्रेटर टोरंटो के ब्रैम्पटन में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई। 25 जनवरी को दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ हुई। बाद में गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाया गया।

30 जनवरी को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज मंदिर में 2 उपद्रवी घुसे और दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद दान पेटी में रखी रकम साथ ले गए। मंदिरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं देर रात हो रही हैं। सीसीटीवी में हमलावर बैकपैक के साथ जैकेट और नकाब लगाए दिख रहे हैं। पहले तोड़फोड़ करने के बाद सारे हमलावरों ने नकदी और देवी-देवताओं का आभूषण उतार लिए। पुलिस सिर्फ ये कह रही है कि जांच चल रही है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में वो नाकाम रही है। ये हालत तब है, जबकि शहर के चप्पे-चप्पे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और हमलावरों के आने जाने का पता इनके फुटेज से चल सकता है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को हिंदू हेरिटेज मंदिर के पुजारी ने बताया कि उन्हें इन घटनाओं की वजह से सुबह पूजा पाठ करने के दौरान भी डर लगता रहता है। उन्होंने कहा कि वो सभी लाइट्स अब वो जलाकर रखते हैं और आसपास नजर रखते हैं कि कौन क्या कर रहा है और खिड़की के पास तो कोई नहीं है। वहीं, कई श्रद्धालुओं ने कहा कि घटनाओं से वे निराश हैं। भक्तों ने हैरत जताई कि इस तरह की घटनाएं कनाडा जैसे देश में हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं से गंभीर समस्या पैदा हो रही है।

Exit mobile version