News Room Post

Vietnam Fire: वियतनाम में दर्दनाक हादसा, अपार्टमेंट बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा की मौत

Vietnam Fire

नई दिल्ली। वियतनाम (Vietnam) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल राजधानी हनोई (Hanoi) में बुधवार देर रात को एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक घटना में तकरीबन 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि जख्मियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम समाचार एजेंसी (VNA) ने जानकारी दी है कि 13 सितंबर को लगभग 2 बजे ये आग लगी। खबरों के अनुसार, इस नौ मंजिला बिल्डिंग में 150 लोग रहते थे।

हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों की सही आकंड़े के पुष्टि नहीं की है। लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है फिलहाल मौके पर बचाव कार्य तेजी के साथ जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों को भी बचाया गया है। वहीं हादसे की तस्वीर भी सामने आई है। इसमें आग के धुएं का गुब्बार उठता नजर आ रहा है। जिसके देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग की कितनी भयावह थी।

वहीं मौका ए वारदात पर मौजूद कई चश्मदीद ने बताया कि मौका ए वारदात पर जब आग लगी थी तो लोगों के चीखने पुकारने की आवाज आ रही थी। लोग अपनी जान बचाने के लिए आवाज लगा रहे थे। खबर है कि इस हादसे में कुछ बच्चों भी जान गई है। बता दें कि इससे पहले एक साल पहले वियतनाम के कॉर्मशियल सेंटर हो ची मिन्ह सिटी में 3 मंजिला कराओके बार में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 32 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं 17 लोग घायल भी हुए थे ।

Exit mobile version