News Room Post

Viral video: टेंक में सिर मारती दिखी अकेलेपन से परेशान व्हेल, वीडियो देख भावुक हुए लोग

नई दिल्ली। अकेलापन सभी को परेशान करता है, इंसान हो या जानवर किसी को भी अकेला रहना पसंद नहीं होता है। यह तो सभी से सुना होगी कि अकेलापन इंसान को खा जाता है, ऐसे में यदि किसी को 10 साल के लिए अकेला रहना पड़े, 10 साल तक किसी को  साथी न मिले किसी का साथ न मिले वह अकेले ज़िंदगी जीने को मजबूर हो, तो उसकी क्या हालत होगी इसका अंदाजा आप लगा सकत हैं। कुछ ऐसा ही हाल है मरीनलैंड एम्यूज़मेंट पार्क मेंं रह रही एक व्हेल मछली का, जिसे देखकर उसके अकेलेपन के दर्द को समझा जा सकता है।

दरअसल कनाडा (Canada) के MarineLand Amusement Park में रहने वाली व्हेल मछली का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में व्हेल मछली गुस्से में अपना सिर टैक के एक कोने पर पटकते हुए दिख रही है। 30 सेकेंड की इस क्लिप को देखकर आप भी दुखी हो जाएंगे और मछली के दिल का हाल समझने की कोशिश करने लगेंगे।

अकेलेपन से उदास है व्हेल मछली

Kiska की इस फुटेज को Whale Sanctuary Project के तहत ‘दुनिया की सबसे उदास व्हेल’ के तौर पर टैग किया जा रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो एंटी कैप्टिविटी एक्टिविट फिल डेमर्स (Phil Demers) ने साझा की है। इसमें व्हेल पानी के टैंक पर अपना सिर ज़ोर-ज़ोर से पटकती हुई दिख रही है। बताया गया है कि इस व्हेल की उम्र 44 साल की है, जो आइसलैंड में पैदा हुई थी और यहां साल 1979 से रखी हुई है। पिछले 10 सालों से वो यहां बिल्कुल अकेली रह रही है, क्योंकि इस दौरान यहां से उसके 10 साथियों को ले जाया जा चुका है। जिनमें से 5 उसके वंशज थे।

इमोशनल हो गए लोग

बता दें कि यह व्हेल पिछले 40 सालों से कैद में रहने का दर्द झेल रही है व्हेल को उसके बच्चों से भी अलग कर दिया गया है। मछली की इस कहानी ने सभी को इमोशनल कर दिया है। जानवरों का भी अपना समाज होता है और व्हेल सामाजिक तौर पर खुला रहना पसंद करती है। ऐसे में उसके सोशल आइसोलेशन पर लोग नाराज़ और दुखी हैं। यूजर्स इस Captive Orca नस्ल की व्हेल को यहां से निकालने का अभियान भी चला रहे हैं।

Exit mobile version