News Room Post

Hamas Attacks Israel: ‘आतंकवाद के खिलाफ हम इजराइल के साथ हैं और रहेंगे’, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन का बड़ा बयान

नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच युद्ध का नतीजा क्या होगा। इस बारे में फिलहाल कोई भी टिप्पणी कर पाना उचित नहीं है, लेकिन मौजूदा भयावह सच्चाई यही है कि इस युद्ध की विभीषिका में आकर अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इजराइली रहनुमा बेंजामीन नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया है कि दुश्मन देश फिलिस्तीन को भारी कीमत चुकानी होगी। गाजा पर लगातार इजराइल का हमला जारी है। यकीनन, इजराइल के लिए उस लम्हें को भुला पाना आसान नहीं है, जब फिलिस्तीनी लड़ाकों ने उनकी बहन बेटियों और मासूम बच्चों के साथ बर्बर व्यवहार किया। सोशल मीडिया पर एक या दो नहीं, बल्कि बेशुमार वीडियो सामने आए, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे फिलिस्तीनी लड़ाकों ने इजराइली महिलाओं और मासूम बच्चों के साथ बर्बर व्यवहार किया।

उधर, इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि पूरी दुनिया दो गुटों में बंट चुकी है। एक तबका फिलिस्तीन के समर्थन में खड़ा है, तो दूसरा इजराइल के। दोनों के पास अपने-अपने तर्क हैं। वहीं, अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंचे, जहां उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में इजराइल को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के यह स्पष्ट किया कि अमेरिका कल भी इजराइल के पक्ष में खड़ा था और आज भी खड़ा है। इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए। एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल को हर मुमकिन मदद का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका की तरफ से इजराइल को भारी मात्रा में सैन्य सामाग्री उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। इस बीच एंटनी ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी किया। दोनों ने आईएसआई और हमास जैसे आतंकवादी संगठन को जड़ से खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, इस युद्ध की विभीषिका में दोनों पक्षों की ओर से हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वैश्विक मंच पर दोनों पक्षों के मौजूदा रुख पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। आज युद्ध का छठा दिन है। बता दें कि बीते दिनों हमास ने इजराइल पर समुद्र, भूमि और आसमान के मार्ग से रॉकेट दागे थे, जिससे पूरा दक्षिण इजराइल दहल गया था। हालांकि, नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अब आगामी दिनों में दोनों पक्षों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version