वॉशिंगटन। अमेरिका की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत 4 अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन आईएसएस से ड्रैगन यान पर सवार होकर धरती के लिए चल चुके हैं। सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन यान धरती की तरफ बढ़ रहा है। बुधवार तड़के 2 बजे के बाद सुनीता विलियम्स को लेकर यान समुद्र में उतरेगा। फिर यान से सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला जाएगा। नासा लगातार सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने के वीडियो जारी कर रहा है। सुनीता विलियम्स का यान जब धरती पर उतरेगा, तो उसका भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।
अगर आप भी सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर पहुंचने को लाइव यानी सजीव प्रसारण में देखने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए आपको NASA+ पर जाना होगा। गूगल के जरिए आप नासा के इस साइट पर पहुंच सकते हैं। साथ ही सुनीता विलियम्स के धरती पर पहुंचने का सीधा प्रसारण plus.nasa.gov पर भी देखा जा सकता है। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब वगैरा पर भी नासा के हैंडल और चैनल पर सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का लाइव देखा जा सकेगा। डायरेक्ट टीवी, अमेजन फायर स्टिक वगैरा के जरिए भी नासा का लाइव टेलीकास्ट आप देख सकते हैं।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 10 दिन के लिए आईएसएस पर भेजा गया था। उनको ले जाने वाले बोइंग के स्टारलाइनर यान में लीकेज समेत कई तकनीकी खराबियां आ गई थीं। उस यान से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वगैरा को वापस लाना खतरनाक हो सकता था। इस वजह से नासा ने सभी को आईएसएस पर ही छोड़ दिया। सुनीता और अन्य अंतरिक्ष यात्री पिछले करीब 10 महीने से आईएसएस में ही थे। अब नासा ने स्पेसएक्स से समझौता कर उसका ड्रैगन यान आईएसएस पर भेजा था। जिसके जरिए सुनीता विलियम्स और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्री धरती की ओर यात्रा पर निकल चुके हैं।