नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए है। हाल ही में उन्होंने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर क्रोनी कैपटलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप जड़ दिया। बता दें कि अमेरिकी अरबपति सोरोस ने दावा किया कि उनके भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से बेहद अच्छे संबंध हैं। सोरोस ने यह टिप्पणी गुरुवार (16 फरवरी 2023) को जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले टेक्निकल यूनिवर्सिटी आफ म्यूनिख में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। उन्होंने पीएम मोदी पर अडानी के स्टॉक में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। अडानी विवाद पर उन्होंने कहा, “अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार में धन जुटाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। उनका स्टॉक रेत की महल के जैसे भरभराकर गिर गया है।”
आपको बता दें कि पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए सोरोस ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों का जवाब देना होगा।” बता दें कि सोरोस पहले भी पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने भारत में नागरिकता संशोधन कानून और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का विरोध किया था।
देखिए कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
गौरतलब है कि अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस मशहूर व्यापारी, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह ओपन सोसाइटी यूनिवर्सिटी नेटवर्क के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स के निदेशक बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने इसके लिए एक अरब डॉलर ( करीब 7100 करोड़ रुपए ) का निवेश करने की बात कही थी। नास्तिक होने का दावा करने वाले जॉर्ज सोरोस खुद को दार्शनिक कहलाना पसंद करते हैं। वो अबतक एक दर्जन से ज्यादा किताबें लिख चुके हैं।