News Room Post

Who is Hana-Rawhiti Maipi-Clarke: कौन है न्यूजीलैंड की सांसद, जिनके माओरी हाका ने इंटरनेट पर फैला दी है सनसनी!

Who is Hana-Rawhiti Maipi-Clarke in Hindi: हाना-राविती 170 साल के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद है। वो हैमिल्‍टन के बीच स्थित छोटे से गांव  हंटली में रहती है। इसके अलावा वो माओरी सामुदायिक गार्डन में स्थानीय बच्चों का बागवानी भी सिखाती है। 21 वर्षीय हाना माओरी भाषा को बचाने में भी जुटी हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। जो कि लोगों के दिलों पर छा जाते है या फिर प्ररेणा देने का काम करते है। इसी बीच इंटरनेट पर न्यूजीलैंड की सांसद हाना-राविती माईपी-क्लार्क (Hana-Rawhiti Maipi-Clarke) का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने दमदार भाषण देती हुई दिख रही है और पूरी संसद को हिलाकर रख दिया। इसमें वो वोटरों से कह रही है कि मैं आपके लिए जान भी दे सकती हूं, लेकिन आपके लिए जिंदा भी रहूंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाना ने अपना भाषण अनोखे अंदाज में दिया। वो माओरी संस्कृति का डांस ‘हाका’ परफॉर्म करते हुए अपनी बात संसद में रखती है। हाना के फेस एक्सप्रेशन काफी डरा देने वाला था।

जानिए कौन है हाना-राविती माईपी-क्लार्क

उधर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच न्यूजीलैंड की सांसद हाना के बारे में जानना चाह रहा है। बता दें कि हाना-राविती 170 साल के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद है। वो हैमिल्‍टन के बीच स्थित छोटे से गांव  हंटली में रहती है। इसके अलावा वो माओरी सामुदायिक गार्डन में स्थानीय बच्चों का बागवानी भी सिखाती है। 21 वर्षीय हाना माओरी भाषा को बचाने में भी जुटी हैं।

हाना-राविती माईपी का वीडियो दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है। लेकिन अब उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया एक्स पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो यूजर्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे है और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Exit mobile version