News Room Post

Sri Lankan President Video: श्रीलंका बंदरगाह पर नौसेना के जहाज से बड़ा सा सूटकेस ले कर भाग रहा ये शख्स कौन? राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को लेकर उठे सवाल

नई दिल्ली। श्रीलंका में कल से ही भारी बवाल जारी है। गुस्साए लोगों ने राष्ट्रपति आवास का घेराव किया था और जमकर तोड़फोड़ की है। बवाल इतना ज्यादा बढ़ा गया था कि कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना घर छोड़कर भागना तक पड़ा। अब एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स को भागते हुए देखा जा रहा है।दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो सामने आने के बाद लोग लगातार वीडियो पर सवाल उठा रहे हैं।

सूटकेस लेकर भागे राष्ट्रपति

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे नौसेना के जहाज की मदद से देश छोड़कर भाग चुके हैं लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कहा ये भी जा रहा है कि राष्ट्रपति नौसेना के जहाज पर ही रहेंगे…जब तक देश का माहौल सामान्य नहीं हो जाता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स तेजी से सूटकेस लिए भाग रहा है और उसके पीछे एक और शख्स है जो सूटकेस के साथ आ रहा है।ये वीडियो नौसेना के जहाज गजबाहु का है। गौरतलब है कि बीते काफी महीनों से ही पड़ोसी देश श्रीलंका के हालत ठीक नहीं है। वहां लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और आम जनता का जीना मुहाल है। बता दें कि श्रीलंका दिवालिया घोषित हो चुका है।


देशभर में प्रदर्शन तेज

देश के दिवालिया घोषित होने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग अपना गुस्सा जाहिर करने तक के लिए कल राष्ट्रपति आवास तक में घुस गए थे। जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की थी। लोगों के काबू करने के लिए सेना को उतारा गया और भीड़ को तितर-बितर किया गया। लोग लगातार राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस वक्त राष्ट्रपति कहां हैं ये किसी को नहीं पता है।

Exit mobile version