News Room Post

Who is Wali The Sniper: यूक्रेन में रूसी सेना का काल बना दुनिया का सबसे खूंखार स्नाइपर ‘Wali’, 3.5km की दूरी से ले लेता है जान

नई दिल्ली। रूस यूक्रेन युद्ध का आज 19वां दिन है। दोनों देशों के बीच की जंग थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। रविवार को रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग बैस पर मिसाइल अटैक किया। रूस ने इसमें 180 विदेशी लड़ाकों की मौत का दावा किया है। रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के बीच इन दिनों ‘Wali’ नाम का एक शख्स चर्चा में है। ‘Wali’ दुनिया के सबसे खुंखार स्नाइपर्स (most famous sniper) में से एक हैं। वो कनाडा की सेना का पूर्व स्नाइपर भी रह चुका है। कहा जाता है कि अगर वो फॉर्म में रहे तो एक दिन में 40 रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार सकता है। Wali कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक अच्छा स्‍नाइपर पूरे दिन में 5-6 शिकार ही करता है। बड़े-बड़े धुरंधर स्‍नाइपर भी दिन भर में 10 से ज्‍यादा किलिंग नहीं कर पाते।

Wali खतरनाक स्नाइपर होने के साथ-साथ एक कंप्यूटर साइंटिस्ट भी है। वाली के नाम 3.5 किलोमीटर की दूरी से दुनिया की सबसे लंबी हत्या करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की की गुहार पर वाली यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं। बताया जा रहा है कि, कनाडा के तीन पूर्व सैनिकों के साथ वाली चार मार्च को यूक्रेन पहुंचा था। वाली की खास बात यह है कि वह हर चीज का रिकॉर्ड रखता है। 2009 से 2011 के बीच हुए अफगानिस्तान युद्ध में भी वाली स्पेशल ऑपरेशन में शामिल हो चुके है।


वाली 40 साल के कनाडाई फाइटर है। वह शादीशुदा है और उनका एक साल का बच्चा भी है। उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में रॉयल कैनेडियन 22 वीं रेजिमेंट में सेवाएं दी हैं। वाली का ये नाम उनका निकनेम है। रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्हें ये नाम अफगानों ने दिया था। अरबी में इसका मतलब ‘रक्षक’ होता है। उनका असली नाम कोई नहीं जानता। रूस-यूक्रेन युद्ध में शामिल होने के बाद वाली कई वर्ल्ड मीडिया को इंटरव्यू दे चुके हैं और उनका कहना है कि वो यूक्रेनी लोगों की मदद करना चाहते हैं।

Exit mobile version