News Room Post

Indian Killed In Canada: कनाडा में भारतीय युवक युवराज गोयल की हत्या, सर्रे पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Indian Killed In Canada: युवराज गोयल के पिता का नाम राजेश गोयल है। वो लुधियाना में लकड़ी का काम करते हैं। कनाडा के सर्रे की पुलिस के मुताबिक युवराज गोयल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। उसकी किसी से दुश्मनी होने की भी जानकारी नहीं मिली है। युवराज गोयल की हत्या की जांच सर्रे पुलिस कर रही है।

सर्रे। कनाडा के सर्रे में एक भारतीय युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या गोली मारकर की गई। 28 साल का युवराज गोयल पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था और 2019 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वहां उसे कनाडा की नागरिकता मिल गई थी। युवराज की हत्या के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

युवराज गोयल के पिता का नाम राजेश गोयल है। वो लुधियाना में लकड़ी का काम करते हैं। कनाडा के सर्रे की पुलिस के मुताबिक युवराज गोयल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। उसकी किसी से दुश्मनी होने की भी जानकारी नहीं मिली है। युवराज गोयल की हत्या की जांच सर्रे पुलिस कर रही है। सर्रे पुलिस के अनुसार युवराज गोयल की हत्या 7 जून को हुई। सर्रे पुलिस के अनुसार 7 जून सुबह करीब पौने 9 बजे उसके पास कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि 164वीं लेन के 900 नंबर ब्लॉक में फायरिंग हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, उस वक्त तक युवराज गोयल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए सर्रे से ही मनवीर बसरम, साहिब बसरा, हरकीरत को गिरफ्तार किया। जबकि, युवराज की हत्या के मामले में ओंटेरियो से काइलॉन फ्रैंकोइस को गिरफ्तार किया गया। सर्रे से गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 20 से 23 साल की है।

सर्रे पुलिस के अनुसार युवराज गोयल की हत्या के मामले में आरपीएमसी, एयर-1 और लोअर मेनलैंड इंटीग्रेटेड रिस्पॉन्स टीम ने कड़ी मेहनत की। सर्रे पुलिस का कहना है कि उसकी इंटीग्रेटेड होमिसाइड वाला जांच दल युवराज गोयल की हत्या की वजह की पड़ताल कर रहा है। पुलिस के अनुसार युवराज को हत्यारों ने बाकायदा निशाना बनाकर फायरिंग की थी। बता दें कि कनाडा में पहले भी भारतीयों पर हमले होते रहे हैं। जिस सर्रे शहर में युवराज गोयल की हत्या हुई है, वहां बड़ी तादाद में खालिस्तानी आतंकी और उनके समर्थक भी रहते हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी सर्रे में ही हुई थी।

Exit mobile version