News Room Post

ilhan Omar: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली इल्हान पर क्यों मेहरबान पाकिस्तान?, अपने पैसों से करवाई Pok की यात्रा, इजराइल वार रूम का खुलासा

नई दिल्ली। आमतौर पर सार्वजनिक मंचों से भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली इल्हान उमर पर दो जून की रोटी को मुहाल पाकिस्तान कुछ इस कदर मेहरबान हो चुका है कि उसे अपने खर्चे पर पाक अधिकृत कश्मीर भेजता है, जहां इल्हान उमर पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा करती है। इतना ही नहीं, इल्हान पाकिस्तानी सेना के आलाधिकारियों से भी मुखातिब होती है। इल्हान की पाकिस्तानी सेना से मुख्तलिफ मसलों पर तफलीस से गुफ्तगू भी हुई। हालांकि, वो मसले कौन से रहे। इस बारे मे अभी तक तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि इजराइल वार रूम ने ट्वीट कर खुद इल्हान उमर को पाकिस्तान से मिले आर्थिक सहायता से जम्मू-कश्मीर जाने का खुलासा किया है।

इतना ही नहीं, इजराइल वार रूम ने यह भी कहा कि बीते दिनों इस्लामिक राष्ट्रों ने अपनी आर्थिक सहायता के बल पर इल्हान को फीफा वर्ल्ड कप का लुत्फ उठाने के लिए भी भेजा था। अब ऐसे में यह सवाल लोगों के जेहन में उठना लाजिमी है कि आखिर पाकिस्तान सहित अन्य इस्लामिक देश इल्हान उमर पर क्यों इस कदर मेहरबान हो रहे हैं कि कभी उसे पाक अधिकृत कश्मीर भेज रहे हैं, तो कभी फीफा वर्ल्ड कप।

इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि बीते दिनों पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान भी इल्हान ने वैश्विक मंच पर भारत की छवि खराब करने की नापाक कोशिश की थी, लेकिन उसकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। बहरहाल, अब इल्हान उमर को लेकर हुए इस ताजे खुलासे के बाद विश्व राजनीति में बवाल मच गया है। आइए. आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर इल्हान उमर कौन है।

बता दें कि इल्हान उमर 2019 में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य के रूप में शपथ ली थी। कांग्रेस सदस्य के लिए दो मुस्लिम महिला सांसदों के नाम पर मुहर लगाई गई थी। ध्यान दें कि वो अमेरिकी कांग्रेस में शामिल होने वाली पहली अफ्रीकी सांसद भी हैं। इल्हान अक्सर किसी ना किसी मसले को लेकर भारत विरोधी बयान देने में व्यस्त रहती हैं, लेकिन अब इस ताजा खुलासे पर आगामी दिनों में किसकी ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version