News Room Post

Pakistan: इमरान के लॉन्ग मार्च के दौरान महिला रिपोर्टर की कंटेनर से कुचलकर मौत, पूर्व प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जब से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर शहबाज शरीफ विराजमान हुए हैं, तब से इमरान खान की सांसें अटकी पड़ी हैं। वो सत्ता पाने के लिए छटपटाए जा रहे हैं। प्रधामंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने के लिए इमरान नए-नए पैंतरे आजामा रहे हैं। कभी अपनी विरोधी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों इमरान ने मार्च निकालने का ऐलान किया था। उन्होंने यह मार्च शहबाज शरीफ के खिलाफ निकालने का ऐलान किया था, जिसमें पीटीआई के कई नेता शामिल हुए थे और उन्होंने शहबाज शरीफ के खिलाफ जमकर निशाना भी साधा था। बता दें कि इमरान खान ने रैली लाहौर से राजधानी इस्लामबाद निकालने का फैसला किया था, लेकिन अब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद अब उन्होंने मार्च बंद करने का ऐलान कर दिया है। आइए,  आगे जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इमरान ने मार्च खत्म करने का ऐलान कर दिया।

दरअसल, राजधानी इस्लामाबाद में रैली के दौरान एक  पाकिस्तानी महिला रिपोर्टर की कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस कंटेनर से महिला रिपोर्टर की मौत हुई है, उसमें इमरान खान भी सवार थे। बता दें कि महिला रिपोर्टर की मौत के बाद इमरान ने उक्त मार्च बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतक महिला पत्रकार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस हादसे के बाद इमरान खान ने मार्च खत्म करने का ऐलान किया है, लेकिन इसके साथ ही वह इस पूरे वाकये के बाद अपने सियासी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। महिला रिपोर्टर की मौत के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक पारा भी अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऐसी स्थिति में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला रिपोर्टर सदाफ की उसी कंटेनर से कुचलकर मौत हुई है, जिसमें इमरान खान सवार थे। हालांकि, यह बातें अभी सिर्फ मीडिया में ही कही जा रही है। अभी तक इसकी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। उधर, इस पूरे मसले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको बताते हैं।

शहबाज शरीफ ने कहा कि, ‘’लॉन्ग मार्च कंटेनर से गिर कर पत्रकार सदफ नईम की मौत से गहरा दुख हुआ है। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। सदफ नईम एक गतिशील और मेहनती पत्रकार थीं। हम मृतक के परिवार के लिए धैर्य की प्रार्थना करते हैं।’ बहरहाल, इस पूरे मसले को लेकर वर्तमान में पाकिस्तान में सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऐसी स्थिति में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version