News Room Post

कोविड-19 के मुकाबले के लिए 12 अरब डॉलर देगा विश्व बैंक

Coronavirus China

बीजिंग।  विश्व बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अपने सदस्य देशों को कोरोना वायरस (कोविड-19) का मुकाबला करने के लिए 12 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी देगा। विश्व बैंक द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि यह पूंजी उसके सदस्य देशों को महामारी के मुकाबले में कारगर कदम उठाने को मदद देगी और कोविड-19 से पैदा हुए आर्थिक असर को कम करने की कोशिश करेगी।

विश्व बैंक विकासशील देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में सहायता देगा, ताकि लोग और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकें और महामारी से बच सकें।

विश्व बैंक के गर्वनर मलपास ने वक्तव्य में कहा कि वे कोविड-19 के मुकाबले में विकासशील देशों की मांग के मुताबिक उन्हें तुरंत और लचीला समर्थन देंगे, जिसमें आपात वित्तपोषण, नीतिगत सुझाव और तकनीक सहायता आदि शामिल हैं।

 

Exit mobile version