News Room Post

World News: कौन हैं अफगानिस्तान की सत्ता पाने वाले अली अहमद जलाली। जिनके हाथों में होगी कमान

अली अहमद जलाली

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। यहां बढ़ रहे तालिबान के आतंक के बीच एक अंतरिम सरकार का गठन किया जा सकता है जिसका हेड अली अहमद जलाली को बनाए जाने की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कुछ ही घंटों के अंदर अली अहमद जलाली को सत्ता सौंपी जा सकती है। जिसके बाद अशरफ गनी का इस्तीफा ले लिया जाएगा।

अली अहमद जलाली को मिलेगी सत्ता

अफगानिस्तान के लिए अली अहमद जलाली सिर्फ एक बड़े नेता ही नहीं है बल्कि कूटनीतिक मामलों में वह काफी सक्षम माने जाते हैं। कई मौकों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके अली अहमद जलाली के पास का अनुभव काफी लंबा है। वह एक राजदूत से लेकर प्रोफेसर तक, एक कर्नल से लेकर सरकार में मंत्री तक हर वह पद संभाल चुके हैं जिससे वह अफगानिस्तान की राजनीति को समझाने में बिल्कुल समर्थ माने जा रहे हैं और इस पर उनकी अच्छी पकड़ भी है।

अफगानिस्तान के लिए जलाली ही क्यों ?

अमेरिका में जन्मे अली अहमद जलाली 1987 से ही अमेरिका के नागरिक थे और मैरीलैंड में रहने वाले थे। जिसके बाद साल 2003 में अफगानिस्तान में उस समय उनकी वापसी हुई जब तालिबान का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा था। तालिबान के घट रहे कहर के बीच देश में एक मजबूत सरकार की दरकारा थी। उस वक्त जलाली को देश का इंटीरियर मिनिस्टर नियुक्त किया गया था। साल 2005 सितंबर तक वह इस पद पर बने रहे। जब 80 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत संघ के साथ लंबा युद्ध चला तब भी अहमद जलाली ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपना महत्व दिखाया। उस समय वह अफगान आर्मी में कर्नल के पद पर तैनात थे।

जलाली उस दौर में शीर्ष कलाकार की भूमिका अदा कर रहे थे। ऐसे कठिन समय में हर बार अहमद जलाली ने अफगानिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण नीव का काम किया। ऐसे में जब यह देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ चुका है। तो सरकार के पास भी जलाली को जिम्मेदारी देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यह सरकार की मजबूरी और उम्मीद दोनों ही है।

Exit mobile version