News Room Post

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप (Robert Trump) का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। व्हाइट हाउस (White House) ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों ने रॉबर्ट ट्रंप की बीमारी पहले भी कई बार साझा करते हुए कहा था कि रॉबर्ट ट्रंप गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस बीमारी से पीड़ित थे। ट्रंप के भाई ट्रम्प संपत्ति साम्राज्य के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट को मैनेज करते थे।

ट्रंप ने अपने भाई को दी श्रद्धांजलि

ट्रंप ने अपने भाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ”बहुत भारी मन के साथ मैं आपको ये बता रहा हूं कि मेरे प्यारे भाई रॉबर्ट ट्रंप ने बीती रात आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा कि मुझे उसकी बहुत याद आएगी और हम कभी दोबारा जरूर मिलेंगे। उसकी याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी। रॉबर्ट मैं तुम्हें प्यार करता हूं। रेस्ट इन पीस।”

बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार दोपहर न्यूयॉर्क के अस्पताल में अपने भाई से मुलाकात की और वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई बहुत कष्टों से गुजर रहे हैं।

Exit mobile version