News Room Post

फेसबुक-ट्विटर के बाद अब Youtube ने ट्रंप के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन, अकाउंट किया ब्लॉक

नई दिल्ली। फेसबुक और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब (You Tube) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल गूगल ने डोनाल्ड ट्रंप के यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। यूट्यूब ने न केवल ट्रंप के आधिकारिक चैनल के नए वीडियो को डिलीट कर दिया बल्कि उन्‍हें हिंसा को भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्‍लंघन के लिए चेतावनी भी जारी की है। बता दें कि ट्रंप पिछले कुछ समय से अमेरिकी कैपिटल में हिंसा भड़काने को लेकर विवादों में घिरे हैं।

बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम ट्रंप पर 20 जनवरी के तक के लिए पाबंदी लगा चुका है।

Exit mobile version