News Room Post

मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, बजरंगबली प्रसन्न होकर करेंगे कृपा

आज मंगलवार (Tuesday) है। ये दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Worship) के लिए समर्पित होता है। आज के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं। इस दिन अगर आप उनके मंत्रो का जप (Chanting mantras) करेंगे तो आप पर बजरंगबली प्रसन्न होकर कृपा करेंगे।

नई दिल्ली। आज मंगलवार (Tuesday) है। ये दिन हनुमान जी की पूजा (Hanuman Worship) के लिए समर्पित होता है। आज के दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं। इस दिन अगर आप उनके मंत्रो का जप (Chanting mantras) करेंगे तो आप पर बजरंगबली प्रसन्न होकर कृपा करेंगे। बजरंगबली की पूजा दुखों के नाश करता है साथ ही ये अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है।

बजरंगबली के मंत्रों का फायदा

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप करने से व्यक्ति पर प्रेत बाधा और बाकी नकारात्मक शक्तियों से बचाव रहता है। साथ ही ये मंत्र अगर आप मंगलवार या शनिवार को जपेंगे तो आप पर आपके शत्रु हावी नहीं होते हैं।

बजरंगबली के 5 मंत्र

1- ऊं हं हनुमते नम।

2- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

3- ॐ दक्षिणमुखाय पंच्चमुख हनुमतें करालबदना।

4- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

5- नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।

Exit mobile version